चुरूताजा खबरहादसा

टैंकर ने दो कारों को पीछे से मारी टक्कर

दो महिलाओं की मौत

सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कैल्शियम से भरे टैंकर ने दो कारों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक कार का पिछला हिस्सा तीन फीट अंदर घुस गया। कार करीब 200 फीट घसीटती हुई पास के खेत की बाड़ तोड़कर अंदर जा गिरी। हादसे में कार में पीछे बैठी दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं दूसरी कार को मामूली खरोंच लगी। घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसा चूरू के सुजानगढ़ में सालासर-सुजानगढ़ रोड पर लोडसर में डूकिया पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार रात 11.30 बजे हुआ।सदर थाना सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि घटना के बाद टैंकर चालक लाडनूं की तरफ भाग गया था। जिसे सदर थाना पुलिस ने पीछा कर लाडनूं के पास से पकड़ लिया और टैंकर को जब्त कर लिया। मामले को लेकर मामूली खरोंच आने वाली कार के ड्राइवर अमृतसर के नारायणगढ़ निवासी जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह दोनों कारें अमृतसर से डीडवाना के लिए रवाना हुई थी। जिनमें तीन बच्चों समेत 11 लोग सवार थे। डीडवाना के हिमाचल में रहने वाले कुछ लोग यहां आ रहे थे। जिनके साथ कांगड़ा हिमाचल और अमृतसर के कुछ लोग सालासर और खाटूश्यामजी दर्शन के लिए साथ आए थे। हादसे में नारायणगढ़ निवासी सपना (55) पत्नी राकेश कपूर और हिमाचल प्रदेश के राजौल शाहपुर निवासी शारदा देवी (61) पत्नी उत्तमचंद पटवाल की मौत हो गई। चकनाचूर हुई कार में आगे बैठी 8 वर्षीय गुड़िया को खरोंच तक नहीं आई। वहीं ड्राइवर को भी मामूली चोट आई है। हादसे में कुल चार लोग घायल हुए है।हादसे के बाद मौके पर हेड कॉन्स्टेबल नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पहुंची सदर थाना पुलिस और टीम हारे का सहारा के श्याम स्वर्णकार ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। 4 घायलों में से एक गंभीर घायल आशा को सीने में चोट के कारण जयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं शवों को बगड़िया उपजिला हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। बुधवार को परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button