झुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिटी में भारतीय अंतरिक्ष दिवस मनाया

जेजेटी यूनिवर्सिटी में भारतीय अंतरिक्ष दिवस मनाया

झुंझुनू, श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टि टीबड़े वाला विश्वविद्यालय में शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के हुमन रिसोर्स डॉ.महेश सिंह राजपूत,डॉ. नितीश कुमार गौतम, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग प्रभारी डॉ.सत्येंद्र प्रभारी फिजिक्स विभाग डॉ. दीपक कुमार ,डॉ. विकास कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आशीष नारायण दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज झारखंड के एसोसिएट प्रोफेसर थे इस सेमिनार में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए भारतीय अंतरिक्ष के बारे में विस्तार से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि 23 अगस्त 2023 को भारतीय चंद्रयान 3 किस तरह से अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक पहुंच और वहां से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां वैज्ञानिकों को भारतीय को दी उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बड़ा अचीवमेंट था इसी प्रकार और भी कई उपलब्धियां वैज्ञानिकों ने हासिल की उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि देश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर एक अच्छे साइंटिस्ट बने और नए आयाम स्थापित करें मंच संचालन भौतिक विभाग के डॉ कृतिचौधरी डॉ. रश्मि सांगवान ने किया इस कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी रखी गई।

Related Articles

Back to top button