Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – वायरल वीडियो और सूचना पर एसपी ने लिया त्वरित संज्ञान

बस में क्षमता से अधिक सवारियों का वीडियो हुआ था वायरल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर से चूरू आ रही निजी बस के अंदर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। इसके अलावा कुछ सवारियां बस की छत पर भी बैठी थी। इसकी सूचना एसपी जय यादव को मिल गयी। जिस पर एसपी यादव ने चूरू ट्रेफिक पुलिस को इसकी सूचना देकर तुरंत कार्रवाई करने की बात कहीं। इस पर अलर्ट हुई ट्रेफिक पुलिस ने आई हाॅस्पीटल के पास तारानगर की ओर से आ रही निजी बस को रूकवाकर तुरन्त सीज करवा दिया। टे्रफिक पुलिस ने जिस समय बस को सीज किया। उसकी छत करीब दस यात्री सवार थे। एसपी जय यादव ने बताया कि गुरूवार दोपहर सूचना मिली कि तारानगर से चूरू निजी बस आ रही थी। जिसमें करीब 70 से 80 सवारियां बैठी थी। बस ड्राइवर व कंडक्टर बस में क्षमता से अधिक सवारियां भर रहे थे। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता था। इसके चलते तुरन्त चूरू ट्रेफिक पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। टे्रफिक पुलिस के एएसआई जितेन्द्र ने तुरन्त सतर्कता दिखायी। अपनी टीम को साथ लेकर एएसआई गर्वमेंट आई हाॅस्पीटल के पास पहुंचे । जहां उन्होंने देखा कि बस सामने से आ रही थी। बस की छत पर करीब दस सवारियां बैठी थी। जिस पर एएसआई जितेन्द्र ने तुरन्त निजी बस के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बस को सीज कर दिया। इसके अलावा बस ड्राइवर व कंडक्टर को भविष्य में इस तरह से बस के अंदर सवारियां भरकर नहीं लाने के लिए हिदायत भी दी। बस को सीज करने से पहले बस में सवार किसी यात्री ने ओवरलोड सवारियों से भरी बस को वीडियो भी बना लिया था। जिसको वायरल कर दिया गया। इसके अलावा किसी व्यक्ति ने ओवरलोड की सूचना भी बस को दे दी। जिस पर एसपी जय यादव ने तुरन्त एक्शन लेते हुए ट्रेफिक पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत

Related Articles

Back to top button