ताजा खबरसीकर

धोद कस्बे के रामबक्सपुरा में पानी के पौंड में गिरा युवक

सिविल डिफेन्स टीम ने 10 मिनट में 15 फीट पानी की गहराई से युवक को बाहर निकालकर प्रशासन को सुपुर्द किया

सीकर, जिला कंट्रोल रूम सीकर में सोमवार को मिली सूचना के अनुसार धोद कस्बे के रामबक्सपुरा में प्रहलाद वर्मा पुत्र रामेश्वर लाल उम्र 25 वर्ष पानी के पौंड में गिर गया है। इस पर सिविल डिफेंस की टीम सीकर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर के निर्देशानुसार रवाना हुई। सिविल डिफेन्स ने मौके पर पहुंच कर लगभग 10 मिनट के अंतराल में 15 फीट पानी की गहराई से व्यक्ति को बाहर निकाल कर प्रशासन को सुपुर्द किया।
चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा सीकर मदन सिंह कुड़ी ने बताया कि जिला कंट्रोल रूम सीकर में एक व्यक्ति की पानी में डूबने की सूचना पर सिविल डिफेन्स टीम के सदस्यों ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच कर लगभग 10 मिनट में 15 फीट पानी की गहराई से व्यक्ति को बाहर निकाल कर प्रशासन को सौंपा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सिविल डिफेन्स टीम में कैलाश मीणा, प्रदीप कुमावत, अक्षय मीणा, तुलसीराम, बजरंग, रामस्वरूप, झाबर मल की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button