खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

ओलंपिक पर निगाहें चिड़ावा के अक्षय कुमार की, एशियन चैंपियनशिप में जीत चुके हैं कांस्य पदक

25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में निशाना लगाते हैं अक्षय

जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने की हौंसला अफ़जाई

झुंझुनूं, झुंझुनूं के चिड़ावा में चौहानों की ढाणी (अड़ूका) के रहने वाले 22 वर्षीय निशानेबाज अक्षय कुमार 2028 ओलंपिक की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हैं। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने उन्हें सोमवार को मुलाकात के दौरान शुभकामनाएं दी व हौसला अफज़ाई की। इस दौरान जिला कलक्टर ने उनका साफा पहनाकर भी सम्मान किया। अक्षय 2023 में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फैडरेशन द्वारा दक्षिण कोरिया में हुई एशियन चैंपियनशिप में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में देश को कांस्य पदक दिला चुके हैं। वे वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 2023 में भी कांस्य पदक जीत चुके हैं। इस दौरान जिला कलक्टर ने उन्हें जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव सहयोग की बात कही। इस दौरान रणवीर सिंह बड़ागांव, कन्हैयालाल बहलवाननगर, प्रेमप्रकाश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

पिता ही हैं कोच व आदर्श:

अक्षय कुमार ने बताया कि वे पिछले 7 वर्षों से पिस्टल निशानेबाजी से जुड़े हैं। खास बात यह है कि उनके पिता ही उनके कोच व आदर्श हैं। उनके पिता आर्मी से सेवानिवृत सूबेदार हैं, वे भी निशानेबाज रह चुके हैं। अक्षय की एजुकेशन आर्मी स्कूल महू (मध्यप्रदेश) से हुई है। फिलहाल वे दिल्ली के करणी सिंह निशानेबाजी स्टेडियम में नियमित अभ्यास में जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button