झुंझुनूं, जिले में 27 अगस्त से 4 सितंबर तक लोहार्गल के सुर्यकुण्ड धाम में लक्खी मेले का आयोजन होने को मध्येनजर रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट चिन्मयी गोपाल ने अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया है। सुर्य मंदिर के लिए नवलगढ उपखण्ड मजिस्ट्रेट को, कुण्ड के आस-पास मण्डावा तहसीलदार को, जाट धर्मशाला से लेकर सूर्य कुण्ड धाम तक नवलगढ तहसीलदार व नवलगढ विकास अधिकारी को, गौल्याणा के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए सूरजगढ तहसीलदार व नवलगढ के अधिशाषी अधिकारी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वही अति. जिला मजिस्ट्रेट, (प्रशासन) झुन्झुनू को सम्पूर्ण समय के लिए मेला के नोडल मजिस्ट्रेट रहेंगे।