झुंझुनूताजा खबर

प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्म पर्व मनाया : राधा-कृष्ण वेश में आए बच्चे

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इण्टरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि संस्थान के नन्हें मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण की पोशाक में स्कूल आए। पीत वस्त्रों में आए कान्हा व रंग बिरंगी पोशाक पहने राधा, डूब हू राधा कृष्ण की याद दिला रहे थे। स्कूल परिसर में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज एक सुंदर नृत्य से हुआ। दक्षिता एंड ग्रुप ने “राधा ढूँढ रही… गाने पर, यशस्वी एण्ड ग्रुप ने वो कृष्णा है…. गाने पर, स्नेहा एण्ड ग्रुप ने राधा कैसे न जले… गाने पर तब्बसुम एण्ड ग्रुपने गोविन्द बोलो.. गाने पर, तमन्ना एण्ड ग्रुप ने आरम्भ है प्रचण्ड गाने पर तथा गौरवी एण्ड ग्रुप ने मईया यशोदा गाने पर सुंदर प्रस्तुति दी। वहीं कक्षा आठ के छात्र वीर ने वो कृष्णा है.. तथा नायशा एण्ड ग्रुप ने गाना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। संगीत शिक्षक रवि ने तेरी राह तके बृजबाला व पुलकेश सर ने राधिका तूने बांसुरी चुराई…’भजन गाकर पूरा वातावरण कृष्ण भक्ति से सराबोर कर दिया। संस्थान के हॉल में श्रीकृष्ण जीवन की सुंदर झांकी सजाई गई है जिसे देखकर बच्चे व शिक्षक प्रफुल्लित नजर आए। प्रिंस ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी॰एल॰ कालेर ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी। क्रार्यक्रम में संगीत शिक्षक रवि, पुलकेश, डॉस शिक्षक राम व निकिता तथा मधुकुमावत का विशेष योगदान रहा। संचालन प्रिया छावछरिया ने किया।। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी तथा सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button