झुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिटी में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर से आए साइबर विशेषज्ञ धर्मेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम रोकने की जानकारी देते हुए कई प्रमुख जानकारियां दी। संगोष्ठी में साइबर क्राइम को रोका जा सके और साइबर क्राइम से बचा जा सके इन बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। यह कार्यक्रम योग एवं नेचुरोपैथी विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें करीब 200 विद्यार्थियों ने इसका लाभ उठाया साइबर विशेषज्ञ धर्मेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को कहा कि किसी अनजान लिंक व ओटीपी को शेयर ना करें तथा सी ई आइ आर पोर्टल पर गुमशुदा मोबाइल व राजकोप सिटिजन एप्लीकेशन के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा फाइनेंशियल फ्रॉड की हेल्पलाइन 1930 में साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी देते कहा कि अगर किसी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना होती है तो वह यथाशीघ्र अपने नजदीकी साइबर थाने में जाकर या ऑनलाइन तुरंत घटना की रिपोर्ट काराए। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि मोबाइल का उपयोग करते हुए किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें साइबर क्राइम से बचें इस अवसर पर साइबर विशेषज्ञ को सम्मानित करते यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि समय-समय पर ऐसी संगोष्टियां आयोजित होनी चाहिए जिससे आमजन को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम में संयोजक डॉ.संजीव कुमार विभाग के निदेशक डॉ.उज्जवल डॉ. प्रियंका जांगिड़ डॉ. रामनिवास सोनी डॉ. रामप्रताप कुमावत गीतांजलि गुप्ता तेजपाल उमेश कुमार सहित विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button