Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में क्यों हारती है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने खुले मंच से कर डाला खुलासा

साथ ही कार्यकर्ताओ को दे डाला झुंझुनू विधानसभा उप चुनाव में जीत का मंत्र

झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के साथ झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव की परिपेक्ष्य में आज भाजपा के बड़े नेता भी झुंझुनू पहुंचे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने झुंझुनू विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी क्यों हारती है इस बात का खुले मंच से ही खुलासा भी कर डाला। उनका कहना था कि हम ए को चुनते हैं तो बी उसकी पीठ में छुरा घोप देता है। जब बी को मौका मिलता है तो ए और सी उसकी पीठ में छुरा घोप देते हैं। अपनी पूंजी बिखरी हुई है। नेताओं को तो चुनाव लड़ना है लेकिन जनता को सरकार और विकास चाहिए। जनता चाहती है कि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मजबूत हो, भजनलाल की सरकार मजबूत बने। इन सब को एक कर दो यह मेरी प्रार्थना है। वही आगे उन्होंने कहा कि यह जो अलग-अलग स्वागत करते हैं, हमारे प्रदेश प्रभारी का भी कहना है अलग-अलग स्वागत करके जनता को बांटो मत एक दूसरे की नजर में यह होता है कि यह उसके साथ है यह आदमी उसके साथ है ऐसा मत करो सब एकजुट हो जाओ। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से इसी प्रकार की रस्सा कस्सी के चलते चक्रव्यूह में फंसी हुई है और अभी तक भारतीय जनता पार्टी को इस चक्रव्यूह से निकालने वाला कोई अभिमन्यु भी सामने नहीं आया है। अब देखने वाली बात है कि प्रदेश में भाजपा की कमान संभालने वाले प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ इस पूरे मामले में अभिमन्यु साबित हो पाते हैं या नहीं। आप कमेंट करके बताए कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने ए और बी के रूप में किस तरफ इशारा किया था। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button