चुरूताजा खबर

पानी भराव सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर रोड़ पर व्यापारियों ने लगाया जाम

वाहनों की लगी कत्तार से चालक एवं यात्री परेशान

तहसीलदार के आश्वासन के बाद पौने दो घंटे बाद खोला जाम

सरदारशहर , [जगदीश लाटा] पिछले लंबे समय से शहर से गुजरने वाली दिल्ली-बीकानेर रोड़ पर पानी भराव की समस्या जी का जंजाल बनी हुई है। जल जमाव की समस्या के चलते बीकानेर रोड़ स्थित व्यापारियों का हाल बेहाल है। इस समस्या के निराकरण के लिए व्यापारियों ने अध्यक्ष एडवोकेट माणकचन्द भाटी के नेतृत्व में आला अधिकारियों के साथ संबंधित अफसरों का ध्यान आकर्षित करवाया। सुनवाई नहीं होने पर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित व्यापारियों ने बीकानेर रोड़ मार्केट सोसायटी के अध्यक्ष माणकचन्द भाटी के नेतृत्व में शनिवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीकानेर रोड़ पर जाम लगा दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारियों ने बीकानेर रोड़ पर टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पौने दो घण्टे तक चले जाम के चलते बीकानेर रोड़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कत्तार लग गई। जिसके कारण वाहन चालक एवं यात्रियों को विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ा। जाम की सूचना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया वहीं थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने भी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश की, लेकिन व्यापारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। इसके बाद तहसीलदार रतनलाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश की। लेकिन प्रदर्शनकारी लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े रहे। तहसीलदार ने पांच दिवस के अंदर-अंदर समस्या का स्थाई समाधान का आश्वासन दिया। तब जाकर व्यापारी माने और जाम हटाने पर राजी हुए। मार्केट के अध्यक्ष एडवोकेट माणकचंद भाटी ने बताया कि बीकानेर स्टेट हाईवे पर कुबेर कोटेज से रेलवे फाटक के बीच जगह-जगह सड़क पर पानी भरा होने से स्थानीय व्यापारियों को भारी परेशान का सामना करना पड़ रहा हैं । जल भराव के चलते व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा हैं। इसके अलावा यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी विभिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया। फिर भी समस्या का निराकरण नहीं करने पर शनिवार को चक्का जाम का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि हमारी मांगों पर सहमति के बाद हमने हमारा आंदोलन वापस ले लिया है। यदि शीघ्र ही कार्य नहीं किया गया तो आने वाले समय में और तेज आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मार्केट के अध्यक्ष माणकचन्द भाटी, सचिव परमेश्वरलाल पारीक, कोषाध्यक्ष मांगीलाल पारीक, नरेंद्र शर्मा, रामनिवास शर्मा, मांगीलाल पूनिया, गोपीकृष्ण शर्मा, विकास पारीक, सुनील राजपुरोहित, रमेश राजपुरोहित, जयप्रकाश पारीक, बंसीलाल सैनी, जगदीश प्रजापत, कैलाश प्रजापत, हेमंत डांगी, एडवोकेट संतोष पारीक, गिरधारीलाल प्रजापत, रामावतार सैनी, श्यामलाल बोचीवाल, हरिओम प्रजापति, भैराराम शर्मा, कैलाश राजपुरोहित, चंपालाल पापटान, गणपतदान चारण, रामचंद्र जांगिड़, भादरमल जांगिड, परमेश्वर जांगिड़, बंसीलाल सैनी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button