Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – रिश्तों के नाम पर छलावा करने के जुडी मिल रही है बड़ी खबर

कई बार सगे करते है वार तो अब सौतेलो ने किया रिश्तो को शर्मशार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] थाना इलाके के एक गांव में 12 वर्षीय नाबालिग ने अपने सौतेले पिता और सौतेले भाई पर रेप करने का आरोप लगाया है। गांव के लोगों द्वारा सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने रतनगढ़ पुलिस के साथ मिलकर गांव से नाबालिग बालिका का रेस्क्यू किया। नाबालिग ने चार दिन पहले स्कूल में टीचर को उसके साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया था। इस पर टीचर ने उसकी मां को बुलाकर नाबालिग का ध्यान रखने की बात कही थी।चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के ऑफिस में लाकर काउंसलर वर्षा कंवर ने नाबालिग की काउंसलिंग की। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि नाबालिग से की गई काउंसलिंग के दौरान सामने आया कि नाबालिग की मां करीब पांच साल से रतनगढ़ तहसील के एक गांव में एक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती है। वे तीन बहन हैं। नाबालिग उनमें सबसे छोटी है, जो गांव की सरकारी स्कूल की तीसरी क्लास में पढ़ती है। उसके सौतेले भाई ने भी उसके साथ गंदी हरकत करते हुए रेप किया। घटना के बाद गत नवंबर महीने में सौंतेला भाई काम करने के लिए पुना चला गया। इसके बाद गत आठ माह से सौतेला पिता लगातार उसके साथ रेप की घिनौती वारदात को अंजाम देता रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला परियोजना अधिकारी पन्ने सिंह ने बताया कि अब नाबालिग का डीबी अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा। इसके बाद बाल कल्याण समिति में पेश किया जाएगा। नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। काउंसलिंग में सामने आया कि चार दिन पहले 12 वर्षीय नाबालिग ने अपनी स्कूल टीचर को उसके साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। जिस पर स्कूल टीचर ने नाबालिग की मां को बुलाकर समझाइश की। जिस पर मां ने नाबालिग का ध्यान रखने की बात कही। मगर इसी दौरान गांव के लोगों द्वारा घटना की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी। जिस पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को सूचना दी। टीम में काउंसलर वर्षी कंवर, सुपरवाइजर नरपत सिंह, रवीन्द्र सिंह, सुभाष कुमार, कैस वर्कर अमन छपरवाल, निखिल सिंह व रूपेन्द्र सिंह शामिल रहे। रतनगढ़ से शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button