अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज के सानिध्य में निकलेगी 30 को विशाल प्रभातफेरी
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] नगर धणी श्री रघुनाथ जी महाराज की कृपा व आशीर्वाद से श्री श्रद्धा नाथजी महाराज की पावन धरा लक्षमनगढ में श्रद्धा भक्ति व आस्था का अद्भुत संगम होगा। जी हां 30 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय श्रीमद्भागवत कथा वाचक परम् पूज्य गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज एक बार फिर लक्षमनगढ पधार रहे है। ढांढण दादी दरबार में तीन दिवसीय नानी बाई का मायरो 29से 31अगस्त तक कथा वाचक के रुप महाराज ढांढण आयेंगे। इस दौरान महाराज के सानिध्य में 30 अगस्त को लक्षमनगढ में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। लक्ष्मणगढ़ में पिछले करीब दस माह से एक दर्जन स्थानों से प्रभातफेरी निकाली जा रही है। एक बार फिर लक्षमनगढ की धर्मपरायण महिला पुरुष बड़ी संख्या में प्रभातफेरी में शामिल होकर नगर के मुख्य मार्गों से कीर्तन करते हुए महाराज के सानिध्य में 30 अगस्त को प्रातः 5.15 बजे प्रभातफेरी निकालेंगे
मिली जानकारी के अनुसार प्रभातफेरी के लिए सभी श्रद्धालु भक्त 30 अगस्त को प्रातः 5.15 बजे श्री रघुनाथ जी के बड़ा मंदिर पहुंचेंगे जहां भगवान के दर्शन कर परम् पूज्य गोवत्स राधाकृष्ण महाराज के सानिध्य में कीर्तन के साथ प्रभातफेरी के लिए रवाना होंगे। प्रभातफेरी श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर से रवाना होकर, गणेश जी के मंदिर, चौपड़ बाजार,श्री मुरली मनोहर मंदिर, पक्की प्याऊ,कबूतरिया कुंआ ,खाटू की कुई होते हुए लालकुआं दुर्गा पूजा स्थल पहुंचेंगी जहां महाराज श्री प्रवचन देंगे तथा सभी श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरित करेंगे इस दौरान श्रद्धालु भक्त परम् पूज्य गोवत्स राधाकृष्ण जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद महाराज श्री पंचायत समिति के पास स्थित राकसिया कोठी में पधारेंगे तथा वहां से ढांढण के लिए रवाना होंगे।