सीकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीकर, कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला ने बताया 29 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे, अटल सेवा केन्द्र ग्राम- दीनवा लाडखानी (तहसील- फतेहपुर) में पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं का समस्या समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में सभी पूर्व सैनिक, वीरांगनाएँ व आश्रित समय पर पहुँच कर अपनी समस्या का निवारण करवा सकते है।