चुरूताजा खबर

नगरपरिषद कार्यालय में व्यवस्थाएं रखें दुरूस्त, आमजन को करें अटेंड – कलक्टर

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने चूरू नगरपरिषद कार्यालय का किया निरीक्षण, कार्मिकों की उपस्थिति, पट्टे की फाइलों, कैशबुक, शहर में अन्नपूर्णा रसोईयों के संचालन सहित शहर में सफाई व्यवस्था की ली जानकारी, दिए निर्देश,

कहा – बरसात से पानी भराव वाले क्षेत्रों सहित शहर में करें जीवाणुनाशक दवा का छिड़काव व फॉगिंग

चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बुधवार को चूरू नगरपरिषद कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति, पट्टे की फाइलों,कैशबुक, शहर में अन्नपूर्णा रसोईयों के संचालन व सफाई व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यालय में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें तथा परिसर में परिवाद लेकर आने वाले आमजन को समुचित ढंग से अटेंड किया जाए। कार्यालय में फाइलों का निस्तारण व मूवमेंट ई-फाइल मॉड्यूल में ही किया जाए तथा कार्मिकों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस ली जाए। कार्यालय में संचालित सीसीटीवी सर्विलांस को सुचारू रखा जाए। उन्होंने शहर में संचालित अन्नपूर्णा रसोईयों की जानकारी ली और आयुक्त से कहा कि वे स्वयं अपनी टीम के साथ आकस्मिक रूप से रसोईयों का निरीक्षण करें तथा देखें कि रसोईयों में पकाया जाने वाला भोजन की गुणवत्तापूर्ण हो। इसी प्रकार देखें कि निर्धारित प्रक्रियानुसार ही रसोई में आने वाले लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है व आने वाले लोगों की संख्या के अनुसार ही पोर्टल पर एन्ट्री की जा रही है। पोर्टल पर इंद्राज संख्यानुसार ही लोग भोजन कर रह हैं।

सत्यानी ने पट्टे की फाइलों की जानकारी लेते हुए कहा कि पट्टे के आवेदनों में नियमानुसार कार्रवाई कर त्वरित निस्तारित करें तथा अनावश्यक पेंडेंसी न रहे। इसी के साथ अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करें व शहर में अवाप्त अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। शहर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों को पूर्व नोटिस देकर हटाने का काम किया जाए। शहर की सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त टीम लगाकर समुचित साफ-सफाई करवाते हुए सौंदर्यकरण पर ध्यान दिया जाए। इसी प्रकार कचरा संग्रहण वाले क्षेत्र में व्यापक वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने बरसात के पानी भराव वाले क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए कहा कि पानी भराव वाले क्षेत्रों में जीवाणुओं के पनपने से बीमारियों के फैलने की संभावनाओं को देखते हुए शहर में जीवाणुनाशक दवा का छिड़काव व फॉगिंग की जाए।
इसी के साथ आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण व पेंडेंसी की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि आमजन से किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर आमजन को संतुष्ट करें तथा फरियादियों से शिकायतों के निस्तारण का क्रॉसचेक कर फीडबैक लें। जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज के सामने पानी भराव की जानकारी ली और पानी भराव के स्थाई समाधान के निर्देश दिए। एक्सईएन पूर्णिमा यादव ने बताया कि साइट पर पीटीओ सुचारू है। उन्होंने कैशबुक की जांच कर आय-व्यय लेखों की जानकारी ली तथा कार्मिकों के समयबद्ध वेतन भुगतान, कार्यालय व्यय व लंबित भुगतान को लेकर समुचित निर्देश दिए। विमला गढ़वाल ने क्षतिग्रस्त घरों के लिए कमेटी, पटवारी जेईएन की टीम बनाकर सर्वे करवाने की बात रखी, जिस पर जिला कलक्टर ने आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने प्रस्थापन, तामीर, अतिक्रमण, अवैध निर्माण,भूमि, विधि व आरटीआई शाखा का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी। प्रस्थापन शाखा में मौजूद सेवानिवृत्त कार्मिक चुकली देवी उपस्थित थीं, उनसे जिला कलक्टर ने कार्यालय में आने का कारण पूछा तो उन्होंने पेंशन प्रकरण बताया, जिस पर जिला कलक्टर ने यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। आयुक्त अभिलाषा सिंह ने कार्यालय व्यवस्थाओं सहित कार्मिकों की उपस्थिति, पट्टे की फाइलों,कैशबुक, शहर में अन्नपूर्णा रसोईयों के संचालन व सफाई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान एपीआरओ मनीष कुमार, दीपक शर्मा, भरतभूषण पूनिया, सचिन, अंकुर, बनवारीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button