Video News – बिना टिकट सवारी ले जाते झुंझुनूं डिपो की रोडवेज बस के ड्राइवर व कंडक्टर पर कार्रवाई
रोड़वेज की सहायक यातायात निरीक्षक ने की कार्रवाई, यात्रियों को पैसे लेकर नहीं दी टिकट
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम चूरू डिपो की सहायक यातायात निरीक्षक ने रोडवेज बस में करीब आधा दर्जन लोगों को बिना टिकट यात्रा करवा रहे कंडक्टर व ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की है। राजस्थान रोडवेज के चूरू डिपो की सहायक यातायात निरीक्षक शीला चावला ने बताया कि हम लोग रोडवेज बसों की चेकिंग करते हुए मण्डवा से चूरु की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान झुंझुनूं डिपो की एक बस 2412 को चैकिंग के लिए रुकवाया तो बस का परिचालक नरेंद्र कुमार बस से बाहर उतरा उसे टिकट काटने की मशीन मांगी तो उसने मशीन देने से इंकार कर दिया। इसके बाद बस में जाकर वीडियोग्राफी की और सभी सवारियो की गिनती कर सवारी से बात की तो बस में छह सवारियां बिना टिकट मिली। उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारे से परिचालक द्वारा रुपये ले लिये गए हैं पर टिकट नही दी गई है। रिमार्क लगाने के लिए कंडक्टर नरेंद्र नाहर से मशीन मांगी गई तो उन्होंने मशीन देने से इंकार कर दिया और मशीन के साथ छीना झपटी करते हुए अभद्रता की। उसने कहा कि आपकी इच्छा वह कर लो लेकिन मैं मशीन नहीं दूंगा। इस बारे में चालक लक्ष्मण सिंह से लोकपत्र मांगा ओर जानकरी चाही तो उसने कहा कंडक्टर से बात करो। इस दौरान ड्राइवर व कंडक्टर ने बदतमीजी कर परेशान किया तथा चेकिंग कार्य में बाधा डाली। उनकी लापरवाही के कारण राजस्व नुकसान हो रहा है। इन दोनों के खिलाफ कंट्रोल रूम में शिकायत की गई और वीसीआर बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। शीला चावला ने कहा कि रोडवेज बसे पहले से ही घाटे में चल रही है। इस तरह के लोग सरकार को ओर राजस्व हानि पहुँचा रहे हैं। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट