झुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया

मेजर ध्यानचंद ने खेल क्षेत्र में रचा इतिहास- डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल

मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर हुई प्रतियोगिताएं

झुंझुनू, श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस मनाते हुए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय के खेल मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई इस प्रतियोगिता के विजेता रहे नरेंद्र स्वामी, योगेश मीणा, प्रीति चौहान, राजेश मोनिका ,जगबीर सिंह, शैली खान, प्रदीप, प्राची ,साहिल को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संपदा निदेशक इंजी. बी.के. टिबड़ेवाला थे सभी अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र के आगे पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेजेटी के प्रेसिडेंट डॉ.देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि हिंदुस्तान का पूरी दुनिया में नाम करने वाले मेजर ध्यानचंद को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने खेल की दुनिया में अपना जादू दिखाते हुए भारत के तिरंगे को हमेशा ऊंचा उठाया है उन्होंने कई गोल्ड मेडल, अर्जुन अवार्ड और खेल रत्न जैसे पुरस्कार जीत कर अपनी अनूठी छाप छोड़ी है उन्होंने कहा की प्यार करो तो अपनी मां से करो अपने हुनर से करो अपने उपकरणों से करो अपने साथियों से करो और प्यार की भाषा को समझो तभी आप जीवन में सफल हो सकते हैं उन्होंने मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एसे खिलाड़ी थे जिन्होंने विदेश से आए बड़े-बड़े ऑफर ठुकरा कर कहा कि अगर मैं जीवन भर खेलूंगा तो सिर्फ भारतीय तिरंगे के लिए डॉ. ढुल ने इस अवसर पर दिल को छूने वाली गजल भी प्रस्तुत की।इस अवसर पर डॉ. मधु गुप्ता ने भी अपने विचार रखें उन्होंने कहा खिलाड़ियों में हौसला जज्बा और ईमानदारी अगर होती है तो वह कभी असफल नहीं होंगे श्रीमती गुप्ता ने कहा खेल को खेल की भावना से खेलें तभी आप सफलता के कदम चूम सकते हैं इस कार्यक्रम में खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने विश्वविद्यालय की खेल उपलब्धियां के बारे में बताते हुए खिलाड़ियों द्वारा जीते गए मेडल के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा गत वर्ष 460 खिलाड़ियों ने विभिन्न इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में देश और विदेश में भाग लिया जिसमें दो अर्जुन अवार्ड, 117 गोल्ड,58 सिल्वर ,39 ब्रांज मेडल जीते इस कार्यक्रम का सफल संचालन आरती पवार, डॉ. प्रीति कुमारी ने किया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य वित्त अधिकारी डाॅ. अमन गुप्ता, डीन एकेडमिक्स डाॅ रामदर्शन फोगाट, प्राचार्य शारीरिक शिक्षा डॉ. मनोज गोयल,छात्र कल्याण अधिष्ठता डाॅ सुरेन्द्र कुमार, जनसंपर्क अधिकारी डॉ.रामनिवास सोनी, प्रेमलता टीबड़ेवाला एंव कपिल जानू सहित विश्वविद्यालय व विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button