तारानगर, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर के एक खेत मे बने झोपड़े में एक होमगार्ड का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि तारानगर के वार्ड 21 निवासी सुनिल कुमार पुत्र सीताराम शर्मा जाति शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि मेरा खेत मिखाला की रोही में स्थित है व हमार खेत से दक्षिणी और मेरे ताऊ कांता प्रसाद का खेत है व उसी हिस्से में कांता प्रसाद के पुत्र भगवानाराम के हिस्से की कृषि भूमि है भगवानाराम होमगार्ड में नौकरी करता है इसलिये अपने हिस्से की कृषि भूमि को गोविन्दराम पुत्र ऋषिकुमार को हिस्से पर काश्त पर दे रखी थी। कल दिनाक 30.08.2024 को दोपहर को भगवानाराम अपने खेत को सम्भालने गया था उस समय उसके खेत में गोविंदराम पुत्र ऋषि कुमार, उसकी तथाकथित पत्नी नामालूम, राकेश पुत्र सीताराम माली, दिनेश सुखा पुत्र गण कमलाप्रसाद माली, नन्दलाल पुत्र बुधाराम माली, भोलूराम माली व अन्य 6-7 लोग और थे, जो भगवानाराम के खेत में गोविन्द के पास बैठ हुये थे। मैं मेरे खेत में काम कर रहा था तो दोपहर करीब 3 बजे के आस पास भगवानाराम के खेत में रोला हुआ ता में उधर भागकर गया और देखा कि भगवानाराम को लाठियों से व तार के हेंटर से मारपीट कर रहे थे तो मैंने दकाला तो मेरे को भी मारने के लिये दौड़े में जान बचाकर भाग गया। उसके बाद कुछ समय पश्चात भगवानाराम की तलाश की तो मुझे नहीं मिला, जिस पर मैनें मेरे घरवालों को सूचना करी जिस पर मेरा भाई हरीश, पिता सीताराम, कांता प्रसाद, सुरेन्द्र भगवानाराम की तलाश करने आये, क्योंकि मुझे अंदेशा हो गया कि गोविन्दराम व ऊपर वर्णित लोगों ने मेरे भाई भगवानाराम को मारकर कहीं उठाकर ले गये है। हम रातभर उसकी तलाश करते रहे। अब तलाश करने पर मेरे भाई भगवानाराम की लाश पालाराम माली के खेत में बन झोपड़े में मिली है। उपरोक्त सभी लोगों ने मेरे भाई की हत्या की है। मेरे भाई के सारे शरीर पर भयंकर चोटें लगी हुई है कई हडिया टूटी हुई है। उधर होमगार्ड भावनाराम का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर तारानगर डीएसपी मिनाक्षी, थानाधिकारी गौरव खिड़िया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी ली। पुलिस ने भगवानाराम के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे तारानगर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया व पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। एसएफएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक भगवानाराम के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।