वर्षा जल संग्रहण इकाइयों व नरेगा कार्यों का किया निरीक्षण
झुंझुनूं, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल रविवार को बुहाना ब्लाक के दौरे पर रही । इस दौरान उन्होंने बड़बड़, भीर्र, जयसिंहपुरा, बुहाना, सुल्तान अहीरान व अमरसर के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण इकाइयों, नरेगा कार्यों व वृक्षारोपण साइट्स का निरीक्षण किया । बड़बड़ में उन्होंने फलदार वृक्षारोपण कार्य, मॉडल चारागाह निर्माण कार्य, आदर्श अमृत सरोवर, वर्षा जल संग्रहण के लिए बनाए गए कुंड व फॉर्म पौंड का निरीक्षण किया । इस दौरान कलेक्टर ने बड़बड़ में 7.5 हेक्टेयर में निर्मित मॉडल चारागाह भूमि पर औषधीय पौधे, धामन व स्टाइलों हैमेटा घास लगाने के निर्देश दिए । उन्होंने करनाना जोहड़ में मॉडल तालाब के निर्माण कार्य का जायजा लिया ।
इस दौरान उन्होंने अमरसर गांव के किसान रणजीत सिंह, सुवेसिंह व कृष्ण सिंह के खेतों में मुख्यमंत्री जल स्वालंबन योजना के तहत बनाए गए टाकों का निरीक्षण कर किसानों से पानी के उपयोग के बारे में जानकारी ली । जयसिंहपुरा गांव में कलक्टर ने चारागाह विकास कार्यों व वृक्षारोपणों कार्यों का निरीक्षण किया । मंडीवाली माता के पास 5 हेक्टेयर चारागाह भूमि में 2000 से अधिक पेड़-पौधे लगाए गए हैं जिनमें 130 अंजीर के पेड़ देखकर कलेक्टर ने प्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर पंचायत में एक मॉडल चारागाह निर्मित करने के निर्देश दिए।
बुहाना व भीर्र मे कलक्टर ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत निर्मित वर्षा जल संग्रहण इकाइयों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने बड़बड़ की महिला किसान कबूला देवी के द्वारा वर्षा जल से तैयार किये गए पौधों का निरीक्षण किया । कबूला देवी ने 40 से अधिक वैरायटी के 300 पौधे लगाए हैं ।
बुहाना व भीर्र मे निरीक्षण के दौरान कलेक्टर में किसानों से संवाद कर वर्षा जल के संग्रहण व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान जल ग्रहण के अधीक्षण अभियंता कृष्ण कुमार, अधिशासी अभियंता मनोज गौड़, सहायक अभियंता मनोज खालिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक कुमार सहित संबंधित अधिकारी व मौजूद रहे ।