ताजा खबरसीकर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को दिये निर्देश

सीकर,   जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक  जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। बैठक में  जिला कलेक्टर चौधरी ने  बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन संबंधित प्रकरणों में प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर अतिशीघ्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल व स्टारमार्क में लम्बित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर चौधरी ने पीएम सूर्यघर मुक्त बिजली योजना की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में योजना से लाभान्वित होने वाले घरों का प्रतिशत बहुत कम है अतः इस संबंध में एवीवीएनएल कृषि विभाग सहित संबंधित विभागों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ मिलकर संगोष्टियां आयोजित करें तथा अधिक से अधिक इस योजना का प्रचार-प्रसार करें ताकि आमजन इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से सोलर पैनल से बनने वाली अतिरिक्त बिजली को निगम को बेचा जा सकता है तथा गर्मियों के मौसम में बार-बार लगने वाले पावर कट की परेशानी से भी बचा जा सकता है। जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल को योजना की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

इस दौरान बैठक में कलेक्टर ने जीणमाता क्षेत्र में ईको-रिलिजियस पर्यटन विस्तार की बात कही। बैठक में कलेक्टर ने स्कूलों में ब्लू एवं पिक टेबलेट वितरण करने, स्कॉलरशिप वेरिफिकेशन के कार्य को तय समय में पूर्ण करने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से निकलने वाली विभिन्न विभागों की रैंकिंग में जिला प्रथम पांच स्थान पर रहना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना उनकी अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा तथा बिना सूचित किए मुख्यालय छोड़ने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त  जिला कलेक्टर रणजीत सिंह, अतिरिक्त  जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल सहित विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जो ऊर्जा संचार के क्षेत्र में सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत केन्द्र व राज्य सरकार सौर ऊर्जा पर आधारित घरों को बनाने और उन्हें ऊर्जा संचार तकनीकों से लैस करने के लिए अनुदान प्रदान करती है।

योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना और ऊर्जा संचार के माध्यम से लोगो को स्वतंत्र बनाना है। इसमें 0 से 150 यूनिट तक 1 से 2 किलोवाट में 30,000 से 60,000 रुपये, 151 से 300 तक यूनिट 2 से 3 किलोवाट में 60,000 से 78,000 रुपये तथा 300 यूनिट से अधिक तक 3 किलोवाट से अधिक अधिकतम 78,000 रुपये तक सबसीडी देय है।

सीकर जिले में आने वाले अजमेर डिस्कॉम के सभी घरेलु (शहरी एवं ग्रामीण) हाउसिंग सोसायटी श्रेणी के उपभोक्ता pmsuryaghar app download कर रूफटॉप सोलर के लिए सरलता से अपना आवेदन कर रूफटॉप सोलर स्थापित कराकर इस योजना में देय सबसिडी का लाभ उठा सकते है। वर्तमान में सीकर जिले में इस योजना के अन्तर्गत लगभग 700 रूफटॉप सोलर स्थापित किये जा चुके है जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा है। रूफटॉप सोलर स्थापित करने के लिए सीकर जिले को 18682 वार्षिक (प्रत्येक माह में 1557 लगभग) का लक्ष्य दिया गया है। ऐसे में आमजन से अपील है कि वर्तमान में www.pmsuryaghar.gov.in website उचित तरीके से कार्य कर रही है। इसलिये pmsuryaghar download app कर रूफटॉप सोलर के लिए सरलता से अपना आवेदन कर रूफटॉप सोलर स्थापित कराकर इस योजना से लाभान्वित होने के लिये अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है।

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सरकार का ऊर्जा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है जिसके माध्यम से देश को ऊर्जा खपत  में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है, साथ ही देश एवं राज्य के दूर-दराज के गांव-ढाणियों में ऊर्जा की आपूर्ति आसानी से की जा सकती है। इस योजना के माध्यम से अपने घरों पर रूपटॉप सोलर प्लांट इंस्टॉल कर आमजन गर्मियों के दिनों में लगने वाले पावर कट से भी निदान पा सकते हैं

Related Articles

Back to top button