रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर में रामदेवरा पैदल यात्री संघ की धार्मिक पदयात्रा रोककर मारपीट करने वाले अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही करने के लिए रतनगढ़ में सर्व समाज एवम विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में हिन्दू समाज के लोगों द्वारा इस निंदनीय घटना में शामिल हैं केवल तीन ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है ईस रोष व्यक्त किया है जबकि पैदल तीर्थ यात्रियों पर हमला करने वाले लोग भारी संख्या में थे। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की है की बाकी आरोपियों को भी अति शीघ्र गिरफ्तार कर संविधान के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने तथा उनके अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर देने की मांग की गई है। एक आक्रोश रैली के रूप में एकत्रित होकर अशोक स्तंभ से चलकर गढ़ परिसर तक पहुंचने वाली इस रैली में काफी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद, आर्यावर्त हिन्दू सेना, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, बजरंग दल, वाल्मिकी समाज, सांसी समाज, रैगर समाज, सैन समाज, नायक समाज, गुर्जर गौड़ समाज, सैनी समाज, विप्र समाज, नायक समाज, प्रजापति समाज, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, रांकावत समाज, राजपूत समाज, सोनी समाज, जांगिड़ समाज आदि विभिन्न सामाजिक संगठनों एवम समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य तथा आम जन मौजूद रहे।