चुरूताजा खबर

अवैध लैब संचालकों पर करें कार्रवाई – शेखावत

एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने बिजली, पानी चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं व सम्पर्क पोर्टल की बैठक में दिए निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं व सम्पर्क पोर्टल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने अधिकारियों से आवश्यक सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग के अधिकारी जिले में आवश्यक सेवाओं के समुचित उपलब्धता के लिए नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें तथा किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित एक्शन लेते हुए व्यवस्था दुरुस्त करें।

उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में संचालित अवैध लैब संचालकों पर कार्रवाई करें। जिले में संचालित लैबों की औचक जांच करें तथा मानक अनुसार व्यवस्था नहीं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करें। शासन-प्रशासन आमजन के स्वास्थ्य व बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के साथ मौसमी बीमारियों का प्रबंधन करते हुए आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने पीएचईडी व डिस्कॉम के अधिकारियों से कहा कि बिजली व पेयजल के कनेक्शन में किसी प्रकार की पेंडेंसी न रखें। टीम को प्रबंधित करते हुए आमजन को बिजली व पानी सहित आवश्यक सेवाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित करें।

उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को उर्वरक, खाद सहित कृषि गतिविधियों का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाए। इस दौरान उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की चर्चा कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएमओ से प्राप्त प्रकरणों व सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। किसी प्रकार की अनावश्यक पेंडेंसी न रहे। शिकायतों का निस्ताण इस प्रकार किया जाए कि फरियादियों का संतिुष्टि स्तर बेहतरीन हो।

इस दौरान पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, कृषि संयुक्त निदेशक डॉ जगदेव सिंह, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सानिवि एसई चैतन्य पंवार, एपीआरओ मनीष कुमार, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, आयुक्त अभिलाषा सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button