सीकर, पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के सभागार में सीबीईओ किरण सैनी की अध्यक्षता में आज ब्लॉक निष्पादन बैठक आयोजित की गई। सीबीईओ ने बैठक में कर्मयोगी रजिस्ट्रेशन के साथ—साथ प्रशिक्षण कोर्स समय पर पूर्ण करने सम्बंधित आवश्यक दिशा—निर्देश प्रदान किए। संदर्भ व्यक्ति सुरेश कुमार भास्कर ने बताया कि अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा राकेश लाटा ने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से एक—एक बच्चे की ट्रेकिंग करने के साथ—साथ अपने परिक्षेत्र में प्रभावी मोनेटरिंग के माध्यम से विभागीय लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया।
सहायक जिला परियोजना समन्वयक रामेश्वर लाल बिजारणियां ने समग्र शिक्षा अभियान की योजनाओं से अवगत करवाते हुए समयबद्ध रूप से गतिविधियों को सम्पादित करने पर बल दिया।पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सोहनलाल भास्कर ने ब्लॉक रैंकिंग, यू डायस,आधार, जनाधार प्रमाणीकरण, योग दिवस की शाला दर्पण व पीएसपी पोर्टल पर प्रवष्टि आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर आने वाली कठिनाइयों का समाधान करने के बारें में बताया। प्रधानाचार्य अमीकेश ने शाला दर्पण पर दैनिक उपस्थिति की फीडिंग के बारे में चर्चा कर ग्रेडिंग इम्प्रूवमेंट के बारे में जानकारी प्रदान की। इसी प्रकार अम्बिका चौधरी ने विद्यालय विकास में स्कूल प्रशासन एवं प्रबंधन की भूमिका पर प्रकाश डाला।