झुंझुनूताजा खबर

आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

विश्व साक्षरता दिवस पर प्रतिभाओं का किया सम्मान

सूरजगढ़, राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय सूरजगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर धर्मपाल गाँधी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी रहे। विशिष्ट अतिथि युवा नेता पवन मेघवाल, जगदेव सिंह खरड़िया, योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई व समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला रहे। कार्यक्रम में शिक्षक, योग शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन कुमार सैनी, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई, जगदेव सिंह खरड़िया, समाजसेवी इन्द्र सिंह शिल्ला व योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया का सम्मान किया। इस अवसर पर योगा खिलाड़ी खुशी वर्मा सहित आकाश योग केंद्र बलौदा के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। बैठक में धर्मपाल गाँधी ने भारतीय कला एवं संस्कृति पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर चर्चा और विचार-विमर्श के बाद पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी, योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह, योगाचार्या सुदेश खरड़िया, समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला, राजेन्द्र कुमार गाँधी, दरिया सिंह आदि अन्य सभी लोगों ने सहमति व्यक्त करते हुए आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर योग व कला एवं संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम का स्थान और समय अगली बैठक में तय किया जायेगा। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षा और साक्षरता दिवस का महत्व समझाया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने कहा- साक्षरता किसी भी देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है। देश के जितने ज्यादा नागरिक साक्षर होंगे, देश उतनी ही उन्नति कर सकता है। साक्षरता के इसी महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। साक्षरता दिवस समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से दुनिया भर में मनाया जाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के अनुसार एक सभ्य घर जैसा कोई विद्यालय नहीं है और एक भद्र अभिभावक जैसा कोई अध्यापक नहीं है। साक्षरता सभी के लिए एक मौलिक मानव अधिकार है। साक्षरता लोगों के लिए व्यापक ज्ञान, कौशल, मूल्य, दृष्टिकोण और व्यवहार प्राप्त करने का आधार है, ताकि समानता और गैर-भेदभाव, कानून के शासन, एकजुटता, न्याय, विविधता और सहिष्णुता के सम्मान के आधार पर स्थाई शांति की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके। सामाजिक समरसता में भी साक्षरता का विशेष महत्व है। विश्व शांति के लिए सभी का साक्षर होना अति आवश्यक है। इस मौके पर राजेंद्र कुमार गाँधी, पवन मेघवाल, प्रताप सिंह तंवर, महेश कुमार शिल्ला, सुदेश खरड़िया, दरिया सिंह DK, राकेश कुमार बलौदा, विशाल कुमार, पवन कुमार, हिमांशु, खुशी वर्मा, अंजू गाँधी, पिंकी, सुनील, राकेश कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button