झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल की ताईक्वांडो टीम ने सीबीएसई वेस्ट जोन प्रतियोगिता में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेते हुए टीम के तीन सदस्यों तनु नेहरा, नवनीत, दीक्षा छापोला का नेशनल के लिए चयन हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन पिनाकल पब्लिक स्कूल गांधीनगर गुजरात में 3 से 6 सितंबर के बीच हुआ जिसमें अजमेर रीजन राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश की 200 से अधिक स्कूलों के लगभग 1100 बच्चों ने भाग लिया। तनु कुमारी नेहरा ने अंडर 55-59 किलो भारवर्ग में खेलते हुए सिल्वर मेडल, नवनीत ने ओवर 78 किलो भारवर्ग में सिल्वर, दीक्षा ने अंडर 46-49 किलो में सिल्वर मेडल पर कुब्ज़ा जमाया। वहीं अराध्या, आर्यन सिहाग, अर्पित जानु, तन्वी सैनी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस विशेष उपलब्धि पर टीम के सभी सदस्यों का मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ जी॰एल॰ कालेर द्वारा टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी कोच संदीप योगी, टीम मैनेजर प्रियंका सिहाग तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।