ताजा खबरनीमकाथाना

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश

नीमकाथाना, जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्षा के मौसम को देखते हुए मौसमी बिमारिया फेलने के खतरे को देखते हुए मेहरा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मौसमी बीमारियों के संबंध में जिले की स्थिति की जानकारी लेते हुए बीमारियों के लक्षण, बचाव व उपचार आमजन तक प्रसारित करने की बात कही। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से डेंगू, मलेरिया सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को मलेरिया, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु एंटी लारवा गतिविधियां करवाई जाए। नगर परिषद एवं चिकित्सा विभाग सभी नगर पालिकाओं में फॉगिंग का कार्य करवाया जाए नालियो की सफाई करवाये । लोगों को साफ-सफाई के महत्व को बताए एवं लोगो को जागरुक करे।
वर्षा के मौसम में मौसमी बीमारियों का फैलने का खतरा बना हुआ है इसको देखते हुए जिला कलेक्टर में निर्देश दिए की पंचायत विभाग ग्राम पंचायत को नालिया साफ करने के निर्देश दें जहां-जहां पानी भरा हुआ है वहां पर मच्छर पैदा होने का खतरा बना रहता है इसलिए जल भराव वाली जगह पर फॉगिंग करवाने का कार्य करे। शहरी क्षेत्र में नगर परिषद एवं नगर पालिकाएं सभी नालियों की सफाई करवाये तथा जल भरा वाली जगह पर फॉगिंग का कार्य करवाए चिकित्सा विभाग, पंचायत विभाग, नगर पालिका, और नगर परिषद सभी मौसमी बीमारियों पर ध्यान दें तथा फॉगिंग का कार्य जल शुरू कर लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें। आयुर्वेद विभाग को निर्देश दिए की आयुर्वेद के महत्व को लोगों तक पहुंचाएं तथा लोगों को प्रोत्साहित करें आयुर्वेद के प्रति लोगों में जिज्ञासा पैदा करें लोगों को सफाई का महत्व बताएं तथा आंगनबाड़ी व स्कूलों जाकर बच्चो को आयुर्वेद के बारे में बताएं तथा उनको प्रोत्साहित करें ।
जल जीवन मिशन के कार्यों पर असंतोष जताते हुए कलक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा कहा कि पानी सप्लाई में आ रही समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल कर पानी के नियमित सप्लाई बनाए रखें। जहां-जहां पाइप लाइन डालते समय रोडों को तोड़ा गया था उनकी मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करवाये। विद्युत विभाग ऐसे ट्रांसफार्मरों की जांच करें जिनके आसपास पानी भरत हो तो जांच करें कि उसमें करंट तो नहीं दौड़ रहा है तथा विद्युत लाइनों के आसपास लगे हुए पेड़ों की टहनियाँ जो लाइनो के टच हो रही है को कटवाने की कार्रवाई करें जिससे कि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना एवं लाइन में फॉल्ट ना आय। अधिक बरसात के कारण फसलों में लग रहे रोगों के बारे में जानकारी लेते हुए कृषि विभाग को निर्देश दिए कि किसानों को उचित सलाह दें दवाइयों के बारे में बताएं तथा दवाओं का छिड़काव करवाये। जिले के किसानों को फलदार पौधे लगाने के लिए प्रेरित करे। समस्त विभाग जिन्होंने पेड़ लगाए थे उनका सर्वे कर पता करें कि कितने पेड़ जीवित हैं व कितने नष्ट हो गए नष्ट पेडों के स्थान पर नए पेड़ लगाने के निर्देश दिए।
डॉग बाइट के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नगर परिषद एवं पशुपालन विभाग को निर्देश दिए की कुत्तों को पड़कर उनका वैक्सीनेशन कर शहर से बाहर छोड़ें तथा जिन गांवों में आवारा कुत्तों की समस्या है तो उनका भी वैक्सीनेशन करे। ई डाक पर विद्युत विभाग के द्वारा अच्छा काम करने के लिए बिजली विभाग की प्रशंसा करते हुए अन्य विभागों को भी ई डाक के साथ कार्य शुरू करने के निर्देश दिए तथा कहा की फाइलों के डिस्पोजल टाइम को कम से कम करने का प्रयास करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार, नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीना, सीएमएचओ विनय गहलोत, पीएमओ कमल सिंह शेखावत,, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शीश राम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी यादव, जलदाय विभाग के एक्सईएन दलीप कुमार तारंग, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button