लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] जाने-माने समाजसेवी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि,राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के पूर्व के सदस्य वरिष्ठ पार्षद पवन बूटोलिया ने अपना 71वां जन्मदिवस श्री रघुनाथ जी के बड़े मंदिर में भगवान के दर्शन कर महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त कर गायों को हरा चारा व गुड खिलाकर मनाया। जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर बड़े मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया।
बूटोलिया के समर्थकों व श्री लालकुआं दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित सार्वजनिक समारोह में मंचस्थ अतिथियों ने बूटोलिया के सादगीपूर्ण जीवन, व्यवहार कुशलता, जनप्रिय जनप्रतिनिधि के रुप में उनके योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए लक्षमनगढ का जननायक बताया। श्री रघुनाथ जी के मन्दिर के महंत अशोक दास जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित जन्मदिवस समारोह की अध्यक्षता उधोगपति अशोक कुमार लखोटिया ने की जबकि समाजसेवी पुरुषोत्तम मिश्रा, लालकुआं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार पुजारी, महेश्वरी समाज के संरक्षक रामस्वरूप सोमानी, भामाशाह ओमप्रकाश बनाईवाले बतौर अतिथि मंचस्थ थे । वक्ताओं ने सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, धार्मिक व सेवा के क्षेत्र में बूटोलिया के योगदान को अतुलनीय बताते हुए उनके स्वस्थ, सुखद व दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करते हुए बधाई दी।
इस अवसर सांवरमल पुजारी पीटीआई, रतन पसोरिया, बालकिशन चिरानिया, गिरधारी शर्मा,पवन गोयनका, बनवारी लाल चौमाल, विष्णु शर्मा पीटीआई, रामप्रसाद जड़िया, भागीरथ ढाका, ओमप्रकाश टेलर,बनवारी लाल बादुसरिया, सतिश पाटोदा, गोपाल लाटा, नरेन्द्र बादुसरिया, विष्णु बादुसरिया,विजय रिगसिया, छगनलाल शास्त्री, मनोज दाधीच, प्रमोद डीडवानिया, धनराज सिखवाल, यादव शास्त्री अंकित खाटूवाला, विष्णु पार्षद अनिल चूड़ीवाला जयप्रकाश जाजोदिया, मनोज शर्मा, जगदीश शर्मा, संदीप बजाज, सुरेश बजाज, नवल जालान, दिव्य प्रकाश चौमाल, संजय भानुका जतिन सोनी, विश्वनाथ दाधीच, महेंद्र खेड़िया, संसार सिंह,दिनेश भातरा, राकेश शर्मा,नवीन शर्मा, लक्ष्मीकांत चुडीवाला, अमन जोशी, बिष्णु पण्डित,बी एल वैदी, पवन निर्मल, प्रभास नारनोलिया, सहित बड़ी संख्या में उधोगपति, जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध जन मौजूद थे इस अवसर पर भामाशाह दिनेश सोमानी की ओर से भव्य जागरण एवं प्रसाद आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन छगनलाल शास्त्री एवं सत्यनारायण सैनी ने किया ।