अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया ] श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी के आदेशों की पालना में श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में सोमवार को राजस्व टीम द्वारा ग्राम पंचायत अरनिया के राजस्व ग्राम कृष्ण नगर के खसरा नं 697 रकबा 0.35 हैक्टेयर किस्म चाही-1 द्वारा ढाणी नवासु से ढाणी सहतानजीवाली को जोड़ने वाले प्रचलित रास्ते को जेसीबी मशीन से ग्राम पंचायत के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कर रास्ता सुचारू किया गया । गौरतलब है कि ग्राम पंचायत अरनिया के राजस्व ग्राम कृष्ण नगर के खसरा नंबर 697 किस्म चाही-1 से गुजरने वाले प्रचलित रास्ते पर सहखातेदारो द्वारा फसल काश्त कर व तारबंदी कर रास्ता अवरूद्ध करने की शिकायत परिवादी गिरधारी यादव द्वारा जिला कलेक्टर नीमकाथाना से अरनिया रात्रि चौपाल में की थी, जिस पर उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर के आदेश की पालना में तहसीलदार श्रीमाधोपुर जगदीश प्रसाद बैरवा व पटवारी महरौली रामकिशोर ऐचरा द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से दोनों पक्षों की समझाईश कर अतिक्रमण हटाकर रास्ता सुचारू करवाया गया। तहसीलदार की समझाइश पर सभी खातेदारों द्वारा मौके पर ही उक्त रास्ते को कटानी करने की सहमति भी प्रदान की गई।अतिक्रमण हटाने के दौरान सरपंच प्रतिनिधि सीताराम बाडीगर व ग्रामीण उपस्थित रहे। खातेदारों की रास्ते की पुरानी समस्या का स्थाई समाधान होने पर खातेदारों द्वारा तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।