सैनी समाज एक जाजम पर बैठकर करेगा राजनीतिक चिंतन – डॉ कमलचंद सैनी
15 सितंबर को आयोजित होने वाली सैनी समाज चिंतन सभा को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित
झुंझुनू, झुंझुनू जिला मुख्यालय पर 15 सितंबर को आयोजित होने वाले सैनी समाज राजनीतिक चिंतन सभा को लेकर आज प्रेस वार्ता का आयोजन कैलाश केसरी अस्पताल में किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर कमलचंद सैनी ने राजनीतिक चिंतन सभा के प्रारूप व सैनी समाज की और से राजनीतिक भागीदारी के संदर्भ में विस्तार से मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। डॉक्टर कमलचंद सैनी का कहना था कि 15 सितंबर को सैनी समाज एक जाजम पर बैठकर समाज के लिए राजनीतिक रूप से चिंतन करने का कार्य करेगा। बता दें कि इस सभा की विशेषताएं यह रहेगी कि सैनी समाज सभी राजनीतिक दलों से संख्या के आधार पर राजनीतिक भागीदारी की मांग करेगा। विशेष रूप से वर्तमान में झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों से टिकट की मांग की जाएगी। वही इस सभा के द्वारा राजनीतिक दलों को चेताया जाएगा कि यदि सैनी समाज की लगातार अनदेखी की जाएगी तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैनी समाज राजनीतिक चिंतन सभा अब तक हुई झुंझुनू मुख्यालय की सैनी समाज की सभाओं से इस बात को लेकर भी विशेष रहेगी कि इसमें किसी भी बड़े नेता को नहीं बुलाया जाएगा बल्कि झुंझुनू के सैनी समाज के लोग एक जाजम पर बैठकर खुद ही सैनी समाज की राजनीतिक दशा और दिशा को लेकर चिंतन और मंथन कर समाज के लिए राजनीति रूप से अमृत निकालने का प्रयास करेंगे। प्रेस वार्ता में डॉ कमल चंद सैनी के साथ जगदीश सैनी, संतोष सैनी एवं राजेंद्र सैनी भी उपस्थित रहे।