खेलकूदचुरूताजा खबर

तेजादशमी पर हुई कबड्डी प्रतियोगिता में देपालसर ने मारी बाजी

चूरू, निकटवर्ती गाँव डीएसपुरा में तेजा दशमी के अवसर पर शुक्रवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में देपालसर विजेता एवं तेजल क्लब डी.एस. पुरा की टीम उपविजेता रही। विजेता एवं उपविजेता को नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुलाराम सहारण ने शिक्षा और खेलों के महत्व को उजागर किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, किसान जागृति एवं सजग समाज के बारे में विचार व्यक्त किए। इस दौरान नन्दकिशोर ईशराण, जितेन्द्र बाबल, अशोक डूडी, बीरबल रेवाड़, बनारसीदेवी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एमबीबीएस, जेइटी, राजकीय सेवा में सफल रहे युवाओं, प्रतिभावान विद्यार्थी, श्रेष्ठ किसान, पर्यावरण प्रेमी और समाज सेवा में बेहतर कार्य कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। आयोजन में स्कोरर उपेन्द्र, नेमीचन्द, मैच रैफरी जितेन्द्र सिहाग, पलालाल ईशराण, सतीश ईशराण ने अपनी सक्रिय भुमिका निभाई। मंच संचालन विकास दुलड़ एवं रोहित जानू ने किया।कार्यक्रम के संयोजक जसवीर गोदारा ने आचार व्यक्त किया। इस अवसर पर युवा, वृद्ध, महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया।

Related Articles

Back to top button