Uncategorizedताजा खबरसीकर

मानसून से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरमत के लिए अस्थाई प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति की जारी

सीकर, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव भगवत सिंह ने आदेश जारी कर मानसून वर्ष 2024 में बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत एवं पुनरूत्थान के लिए जिला कलेक्टर सीकर मुकुल शर्मा से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड प्रथम सीकर व उपखण्ड रींगस के 28 कार्यों के लिए कुल 73.21 लाख, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड फतेहपुर व उपखण्ड रामगढ शेखावाटी के 18 कार्यों के लिए 53.40 लाख रुपए, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड नीमकाथाना ब्लॉक श्रीमाधोपुर के 38 कार्यों के लिए 69.60 लाख रुपए, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड नीमकाथाना ब्लॉक अजीतगढ के 38 कार्यों के लिए 38.60 लाख रुपए सडक के कुल 122 कार्यों के लिए 234.81 लाख (अक्षरे रूपये दो करोड चौतीस लाख इक्यासी हजार मात्र) की तात्कालिक मरम्मत के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृति प्रदान की गई है।

Related Articles

Back to top button