ताजा खबरधर्म कर्मनीमकाथाना

नारद मोह से रामलीला महोत्सव शुरू, तेरह दिवसीय आयोजन होगा

नवयुवक रामलीला नाट्य कला मंडल अजीतगढ़ कर रहा है मंचन,आज राम जन्म की लीला होगी

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया ] सोमवार को रात 9 बजे शहर के मुख्य चौपड़ बाजार में नवयुवक रामलीला नाट्य कला मंडल अजीतगढ़ द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की विभिन्न लीलाओं के तेरह दिवसीय आयोजन का दिवराला आश्रम के महामंडलेश्वर प्रात स्मरणीय श्री श्री 1008 श्री किशन दास जी महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। महाराज ने कि भगवान श्री राम की लीला बेहतरीन पारिवारिक जीवन शैली को सिखाती है।प्रत्येक मानव को राम नाम ही भवसागर से मुक्ति दिला सकता है। मंडल के निर्देशक दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम की दिव्य और भव्य लीला का दर्शन भी मनुष्य सार्थक सृजन की ओर अभूतपूर्व सफलता दिलाता है।

मंडल अध्यक्ष श्रवण लाल पारीक,कार्यकारी अध्यक्ष पंडित जुगल किशोर जोशी,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल,ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा शास्त्री,श्रीकृष्ण गौशाला के अध्यक्ष चैतन्य कुमार मीणा,मंडल के पूर्व अध्यक्ष शिवदत्त भारद्वाज ने भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आरती उतारकर, व्याज पूजन करके एवं मुख्य पर्दा उठाकर 49 वें वर्ष की रामलीला के 575 वें दिवस के प्रथम दृश्य नारदमोह का प्रारंभ किया। लीला मे सेवा निवृत पोस्टमैन जगदीश स्वामी ने देवर्षि नारद, नवरतन शर्मा ने भगवान विष्णु , सुदर्शन जोशी ने देवराज इन्द्र, पंडित जुगल जोशी ने विदूषक,महाराज शील निधि का विमल इंदौरिया ने, सत्यनारायण जोशी ने प्रार्थना सेवक का किरदार निभाया। शुभारंभ मे समाज सेवी पंडित महेश जोशी, गौसेवक मूल शंकर गोठवाल, क्षेत्रीय विकास परिषद के प्रवक्ता एडवोकेट विक्रम सिंह बांकावत, मंडल कोषाध्यक्ष कमल फलोड, अग्रवाल समाज उपाध्यक्ष प्रकाश नोताका , मूल चंद नौसादर ,गोपाल माहेश्वरी ,इंडियन रेडक्रास सोसायटी के विमल इंदौरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे आज राम जन्म की लीला का मंचन होगा।रामलीला प्रति दिन रात 8 बजे से 11 बजे तक होगा।

Related Articles

Back to top button