ताजा खबरनीमकाथाना

कलक्टर ने किया सफाई मित्रों का सम्मान

नीमकाथाना, नगर परिषद कार्यालय में स्वछता ही सेवा पखवाड़ा 2024 का आज गाँधी जयंती के अवसर पर समापन करके स्वच्छता दिवस को स्वच्छता उत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छ भारत मिशन के इंजीनियर मुकेश सैनी ने सम्मान समारोह में उपस्थित, नगर परिषद सभापति, उपसभापति, आयुक्त एवं शहर की स्वच्छता में चार चाँद लगाने वाले सफाईमित्रों को सम्बोधित करते हुए की। नगर परिषद उपसभापति महेश मेगोतिया ने सभी सफाई मित्रों को शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए जोर देते हुए सभी को स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता लाने के लिए अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने शिरकत की। जिला कलेक्टर महोदय ने अपने अभिभाषण में शहर को स्वच्छ बनाने वाले सफाई मित्रों का आभार व्यक्त करते हुए शॉल और लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई।कार्यक्रम की इस कड़ी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में नगर परिषद द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए आरयूआईडीपी विभाग कैप यूनिट के गोविन्द सिंह मीणा एवं टुलिप इंटर्न किरण कुमावत को भी सर्टिफिकेट देकर स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी निभाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को उत्तम रैंक दिलाने का प्रयास करने के लिए जोर दिया गया।

Related Articles

Back to top button