चुरूताजा खबर

प्लेसमेंट ड्राइव में 20 विद्यार्थियों का हुआ सलेक्शन

चूरू, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय के नवाचार कौशल विकास एवं युवा रोजगार प्रकोष्ठ के सौजन्य से शनानिवार को महाविद्यालय से पिछले 5 सत्रों में महाविद्यालय से ग्रेजुएट कर चुके विद्यार्थियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ शांतनु डाबी ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में एनआईआईटी लिमिटेड के सहयोग से देश के प्रतिष्ठित निजी बैंक एक्सिस बैंक के एक्सिस बैंक यंग बैंकर (एबीवाईबी) योजना के तहत सालाना 5 लाख तक के पैकेज के लिए असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर साक्षात्कार आयोजित किए गए।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के शुरुआत में बायोडाटा के आधार पर लगभग 90 विद्यार्थियों का संक्षित परिचय सत्र आयोजित किया गया। तत्पश्चात 40 विद्यार्थियों का चयन द्वितीय साक्षात्कार सत्र के लिए किया गया। दोनों सत्रों की समाप्ति के पश्चात अंतिम रूप से 20 विद्यार्थियों को सलेक्ट किया गया। प्राचार्य प्रो डॉ मंजू शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए महाविद्यालय से जुड़े रहकर आगे बढ़ते रहने का आग्रह किया। प्रकोष्ठ के डॉ रिजुल पूनिया, आशीष शर्मा ने आयोजकीय भूमिका निभाई। संचालन डॉ हरीश शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button