झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू : श्रमिक कार्ड बनाने में हो रहे भृष्टाचार पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

श्रम कल्याण कार्यालय पर मजदूरों का प्रदर्शन

झुंझुंनू, राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन ( संबद्ध एक्टू) के बैनर तले आज श्रम कल्याण कार्यालय झुंझुंनू पर प्रदर्शन कर विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । श्रमिक कार्ड समय पर जारी करने, नवीनीकरण कार्ड समय पर जारी करने, भृष्टाचार के लिए जानबूझकर अनावश्यक दस्तावेज मांगना बंद करने, छात्रवृत्ति समय पर जारी करने, शुभ शक्ति सहायता चालु करने, आवास योजना में आवासहीनों को स्वीकृति देने आदि मांगों को लेकर जिला श्रम कल्याण अधिकारी के नाम श्रम निरीक्षक को ज्ञापन दिया । इस अवसर पर सभी श्रमिकों में इस बात को लेकर जबरदस्त आक्रोश था कि बिना भृष्टाचार कोई भी कार्य श्रमिक कार्ड बनाने, छात्रवृत्ति देने व अन्य कार्य नहीं हो पा रहा है । इस अवसर पर मजदूरों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास,राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के प्रांतीय नेता कामरेड राजबीर कुलङिया,जिला महामंत्री कामरेड मनफूल सिंह, कामरेड हरीओम पिलानी, कृष्णकुमार वर्मा मोरवा, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह, विनोद कुमार, संजय कुमार, सुभाष चंद्र, जयवीर सिंह, संदीप कुमार, बहादुर सिंह, नरेश कुमार, रिषी कुमार, संतलाल आदि ने संबोधित करते हुए श्रम विभाग को चेतावनी दी कि शीघ्र ही मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो मजबूर होकर श्रम विभाग के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन पङाव डालने पङेगा ।

Related Articles

Back to top button