झुंझुनू में बीडीके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर चल रहा है धरना
झुंझुनूं, जिले के चारणवासी गांव में 11 केवी लाइन के टकराने से ट्रक में लगी आग में जिंदा जले खलासी के मामले में बिजली निगम के एईएन को निलंबित व जेईएन को एपीओ कर दिया गया है। जबकि एसई को नोटिस जारी कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसई महेश कुमार टीबड़ा ने टेक्नीकल द्वितीय एईएन ग्रामीण राजवीरसिंह को निलंबित किया है। जेईएन ग्रामीण विकास लाखलान को एपीओ कर उनका मुख्यालय एक्सईएन ऑफिस नवलगढ़ किया है। उधर, जिला कलक्टर रामवतार मीणा ने एसई महेश कुमार टीबड़ा को मामले में नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने, मृतक व घायल के परिजन को विभागीय गाइडलाइन के अनुसार आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए हैं। आपको बता दे कि चारणवासी में जिंदा जले खलासी के शव का चौथे दिन अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका। मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी तथा घायल को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग को लेकर परिजन व रिश्तेदारों का धरना बीडीके अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जारी है। मृतक के चाचा गणेशनारायण रैगर ने बताया कि शुक्रवार को एडीएम, एसडीएम समेत समेत अन्य अधिकारी वार्ता के लिए पहुंचे। लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनने से वार्ता असफल रही। परिजन की ओर से मांग की जा रही है कि मृतक लालचंद रैगर घर में इकलौता कमाने वाला था और घर की आर्थिक स्थित बेहद ही खराब है। गांव 11 केवी की लाइन के तार ढीले हैं। ढीले तारों की वजह से यह हादसा हुआ। जब तक मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और घायल सुभाष को दस लाख रुपए का मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक शव नहीं लिया जाएगा। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू