भाजपा नेता बबलू चौधरी के निवास पर मन की बात कार्यक्रम में बोले कार्यकर्ता
झुंझुनू, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए भाजपा ने अपना उम्मीदवार इस बार राजेंद्र भाम्बू को बनाया है जिसके चलते आज पूर्व में झुंझुनू विधानसभा से प्रत्याशी रहे भाजपा नेता बबलू चौधरी के आवास पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने अपने त्यागपत्र देने की घोषणा की। वहीं इसके साथ ही टिकट को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी हाई कमान से बहुत बड़ी गलती हुई है अभी भी पार्टी हाई कमान चाहे तो अपनी गलती सुधार सकता है क्योंकि हम तन मन धन से हमारे नेता बबलू चौधरी के साथ है। हमारी हाई कमान बबलू चौधरी है। सैकड़ो की भीड़ में भाजपा पृष्ठभूमि से जुड़े हुए लोगों के साथ सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्होंने एक स्वर में टिकट के फैसले को सरासर गलत बताया। उनका कहना था कि यह फैसला जन बल और धन बल के बीच का था, जिस प्रकार से तत्कालीन समय में बिड़ला को उम्मीदवार बनाया गया था। उसी प्रकार से धनबल के चलते बबलू चौधरी को अवसर नहीं दिया गया। इस अवसर पर लोगों ने अपने संस्मरण भी साझा किया कि भाजपा नेता बबलू चौधरी के साथ उनकी पहली मुलाकात और कार्यकर्ताओं के छोटे-छोटे कामों के लिए कितने वह सजग रहे हैं। इसको भी सांझा किया गया। वहीं समाचार लिखे जाने तक मन की बात संवाद कार्यक्रम जारी था और लगातार वहा पर विधानसभा क्षेत्र के लोगो के पहुंचने का क्रम भी निरंतर बना हुआ था। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू