अपराधचुरूताजा खबर

पेपरलीक प्रकरण में एसओजी ने रतनगढ़ से महिला को किया दस्तयाब

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पेपर लीक प्रकरण में शनिवार को एसओजी की टीम ने रतनगढ़ तहसील के गांव रुखासर में दबिश देकर एक महिला को डिटेन किया है। डिटेन की गई महिला बबिता रेवाड़ को कुछ देर के लिए रतनगढ़ थाना लाया गया और उसके बाद एसओजी के अधिकारी उसे अपने साथ ले गए। मामले के अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से 14 मई 2023 को राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय व अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी, जिसमें सम्मिलित अभ्यर्थियों की 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक की काउंसलिंग के माध्यम से पात्रता जांच राजस्थान लोक सेवा आयोग ने की। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पात्रता जांच के दौरान विचारित सूची का गंभीरता से अवलोकन करने पर कुछ गड़बड़ियां सामने आई, जिस पर संदिग्ध अभ्यर्थियों को पुनः सत्यापन के लिए बुलाया गया। इन अभ्यर्थियों की ओर से अत्यंत सामान्य प्रकृति की जानकारी नहीं रखना पाया गया, जिस पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव की ओर से एक गोपनीय रिपोर्ट अनुसंधान एसओजी को भेजी थी। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस व एसओजी राजस्थान जयपुर वीके सिंह के निर्देशन में एक जांच कमेटी का गठन किया गया और उक्त टीम राजस्थान लोक सेवा आयोग की रिपोर्ट पर तकनीकि विश्लेषण व फिल्ड वेरिफिकेशन कर पेपर लीक के संदिग्ध गिरोह के बारे में गोपनीय जानकारियां हासिल की। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि तुलछाराम कालेर व उसके अन्य साथियों ने मिलकर उक्त परीक्षा से पूर्व पेपर प्राप्त कर ब्लूटूध के माध्यम से अभ्यर्थियों को नकल करवाई थी। षड़यंत्र में शामिल 12 अभ्यर्थियों सहित 28 संदिग्धों को 28 टीमें गठित कर दस्तयाब कर अनुसंधान किया जा रहा है। ब्लूटूथ गैंग के सरगना तुलछाराम कालेर के रिश्ते में भतीजे की बहु व गैंग के अभ्यस्त अपराधी पोरव कालेर की प प्राथमिक अनुसंधान के दौरान उनकी ओर से अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी गड़बड़ी के तथ्य सामने आए हैं। दस्तायबशुदा संदिग्धों में से आधे दर्जन से ज्यादा सरकारी कर्मचारी है। प्रकरण के अनुसंधान के लिए विशेष दल गठित किया गया था। जांच के दौरान परीक्षा में डमी कंडीडेट के माध्यम से परीक्षा देना व फर्जी डिग्री की भी शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके संबंध में जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button