चुरूताजा खबर

राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर 184 करोड़ रू. की लागत से बनेंगे 12 नये ओवरब्रिज/वीयूपी/एलवीयूपी/सीयूपी – सांसद कस्वां

सांसद ने ज्वाइंट सर्वे कर इन लोकेशन पर ओवरब्रिज/वीयूपी/एलवीयूपी/सीयूपी निर्माण की मांग की थी, जिससे के चलते हरियाणा बॉर्डर से सालासर तक ये नवनिर्माण होंगे

चूरू, राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर बनेंगे 184 करोड़ रू. की लागत से 12 नये ओवरब्रिज/वीयूपी/एलवीयूपी/सीयूपी बनने जा रहे हैं। दुर्घटना रहित मॉडल हाइवे (NH-52) निर्माण का सांसद राहुल कस्वां का सपना अब साकार होता दिख रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 हरियाणा बॉर्डर से सालासर खण्ड तक फोरलेन निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व 10 मार्च 2022 को सड़क सुरक्षा को मध्यनजर सांसद राहुल कस्वां ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार ओवरब्रिज/वीयूपी/एलवीयूपी/सीयूपी निर्माण की मांग केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से की। सांसद राहुल कस्वां ने संसद सत्र से लेकर केन्द्रीय मंत्री और विभाग के अधिकारियों को कई बार इस विषय में अवगत करवाया, जिसके बाद 12 स्थानों पर 184 करोड़ रू. की लागत से नये ओवरब्रिज/वीयूपी/एलवीयूपी/सीयूपी बनने का रास्ता साफ हो गया है।

सांसद कस्वां ने बताया कि मांग के अनुरूप 12 स्थानों पर ओवरब्रिज/वीयूपी/एलवीयूपी/सीयूपी की स्वीकृति मिली है जिनके टैण्डर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिन निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है उनमें तीन ओवरब्रिज- सादुलपुर में NH-709 बाईपास पर, चूरू में बाईपास समाप्ति स्थल पर (रतननगर) एवं रामगढ़ टाउन-ढ़ांढ़न-रोलसाबसर मार्ग पर निर्मित होंगे। लाईट व्हीकल अंडर पास (एलवीयूपी) का निर्माण जहां होगा, उनमें शामिल हैं—– गुलपुरा-ढ़िगारला सड़क मार्ग पर, सिरसला गांव, लाखाऊ-आसलू मार्ग पर, ढ़ाढ़र-घांघू-मलसीसर मार्ग पर, ढ़ाणी डीएसपुरा, खोटिया गांव, न्यामा-खारिया कनिराम मार्ग पर इत्यादि।

साथ ही एक व्हीकल अंडर पास सालासर, सुजानगढ़ मेंं हाइवे खण्ड समाप्ति स्थल पर तथा एक सीयूपी रामगढ़ टाउन में बनेगा।
सांसद कस्वां ने कहा कि जिस सोच के साथ हमने ज्वाइंट सर्वे कर मंत्रालय के समक्ष डिमांड रखी थी, वो अब साकार होगी। इस फोरलेन हाइवे पर दुर्घटनाओं में कमी होगी और दुर्घटना रहित मॉडल हाइवे के रूप में विकसित होगा। कुछ स्थानों पर ओर भी ओवरब्रिज/वीयूपी/एलवीयूपी/सीयूपी की आवश्यकता है, जिनकी स्वीकृति के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। पूर्व में भी हमने लसेड़ी, डोकवा, रतनपुरा, धां, लोढ़सर में ओवरब्रिज अलग से स्वीकृत करवाएं हैं, जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है

Related Articles

Back to top button