Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – गहराता जा रहा है संतोषी माता मंदिर का विवाद

विवाद के कारण पिछले पिछले 9 दिनों से मंदिर पर ताला

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ के संतोषी माता मंदिर का विवाह गहराता जा रहा है। विवाद के चलते पिछले 9 दिनों से मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ है और सुबह-शाम पुलिस द्वारा मां की पूजा-अर्चना की जा रही है। दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खुला नहीं रहने के कारण आज सर्वसमाज के लोग लामबद्ध हो गए तथा तहसील कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार गिरधारीसिंह को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वार्ड संख्या 26 में मंगलदास जी की बगीची में श्रीसंतोषी माता का मंदिर स्थित है, जिसकी सेवा पूजा आदि के लिए थानाधिकारी को नियुक्त किया हुआ है। लेकिन अभी तक सुचारू रूप से सेवा पूजा की व्यवस्था शुरू नहीं हुई है। मंदिर पूरे दिन बंद रहता है तथा सुबह-शाम पुलिस कर्मचारी जाकर पूजा करते हैं। जबकि माताजी के दर्शनार्थ पूरे दिन दर्शनार्थी आते हैं, लेकिन विधिवत रूप से सुबह-शाम ज्योत, आरती व भोग की व्यवस्था नहीं हो रही है। ज्ञापन में मांग की है कि बाल साध्वी हेमलता बाई राम को पूजा-अर्चना भोग आदि लगाने के लिए अस्थाई रूप से नियुक्त किया जाए। शेखावाटी लाइव के रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button