18,400 रूपये जब्त किये जाकर 2 प्रकरण दर्ज किये
पुलिस थाना चिड़ावा की कार्रवाई
चिड़ावा, कार्यवाही न0 1-
मुखबीर खास से ईतला मिली की रेल्वे स्टेशन के बहार की तरफ विधुत लाइटों में दो व्यकित लाईटों के नीचे बैठकर जुआ खेल रहे है ईत्तला विश्वसनीय होने पर बलबीर सिंह एचसी 2543 मय गठित टीम के रवाना होकर मुताबिक इतला के रेल्वे स्टेशन पर पहुंचे तो दो व्यक्ति ताश पतियो पर रूपये दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे जिनको घेरा देकर ज्यों का त्यों बैठा रहने की हिदायत कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम अकलेश कुमार तथा दुसरे ने अपना नाम कुंदन होना बताया जिनको चैक किया गया तो कुल 9500 रूपये नगद 52 पत्ते ताश मिले। शक्सान द्वारा ताश पत्तीयों पर रूपये दाव पर लगाकर जुआ खेलने का अपने पास कोई लाईसेंस व अनुज्ञापत्र नही होने पर जुर्म धारा 13 आरपीजीओ की वर्जी मे आना पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। वापसी थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही न0 2-
मुखबीर खास ईतला मिली की बापू बाजार कस्बा चिडावा में सार्वजनिक स्थान पर दो व्यक्ति ताश पत्तों पर रूपये दाव लगाकर जुआ खेल रहे है ईत्तला विश्वसनीय होने पर मंजु एचसी 2563 मय गठित टीम के रवाना होकर मुताबिक इतला के बापू बाजार मे पहुचे तो दो व्यक्ति ताश पतियो पर रूपये दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे जिनको घेरा देकर ज्यो का त्यो बैठा रहने की हिदायत कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम पप्पू राय तथा दुसरे ने अपना नाम विकास कुमार राय होना बताया जिनको चैक किया गया तो कुल 8900 रूपये नगद 52 पत्ते ताश मिले। शक्सान द्वारा ताश पत्तीयों पर रूपये दाव पर लगाकर जुआ खेलने का अपने पास कोई लाईसेंस व अनुज्ञापत्र नही होने पर जुर्म धारा 13 आरपीजीओ की वर्जी मे आना पाया जाने पर गिरफतार किया गया। वापसी थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया।