झुंझुनू, विधानसभा उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य ऑब्जर्वर सदा भार्गवी (आईएएस) ने शनिवार को उपचुनाव के तहत हरियाणा बॉर्डर पर स्थापित पुलिस नाकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीपली, पिलोद, उरिका, संपत सिंह की सीमा पर बनाए गए पुलिस नाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां नियुक्त कार्मिकों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित नकदी, अवैध शराब की सख्ती से निगरानी की जाए। उन्होंने वहां पर संधारित रजिस्टर का भी अवलोकन किया। इस दौरान उनके लाइजन ऑफिसर शीशराम जाखड़, नेहा झाझड़िया भी मौजूद रहे।