ताजा खबरसीकर

महाशिवरात्रि पर श्रद्धानाथ जी के आश्रम में उमड़े श्रद्धालु

समाधि पर धोक लगाकर लिया आशीर्वाद

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को नाथ संप्रदाय के प्रमुख स्थल श्रद्धानाथ जी महाराज के आश्रम में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओ ने उपस्थित होकर समाधि पर धोक लगाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जगद्गुरुरामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय के योग प्रभारी प्रोफेसर कौशलेंद्रदास ने भगवान शिव की उपासना को वास्तविक शक्ति बताते हुए उन्हें सृष्टि का पालनहार बताया। आश्रम के युवा संत प्रकाशनाथ महाराज ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। इस दौरान संगीत गुरु जयकांत खरादी के नेतृत्व में सिद्धि व वैष्णवी शर्मा ने रूपाष्टकम, अभिलाषा शर्मा ने गुरु वंदना, यश खरादी, प्रज्ञा शर्मा व राघव शर्मा ने शिव स्तुति, निखिल पुजारी ने जय शिवशंकर, मनुश्री भातरा ने कैलाशपति, तृप्ति शर्मा ने शिवभंडारी, मोहित शर्मा ने शिवशंकर सुखकारी, विदिप्ता मजूमदार ने ॐ नमः शिवाय आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इससे पहले अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंत में सभी का आश्रम परिवार की ओर से सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश जोशी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पीएस जाट, सीए सुनील मोर, कांताप्रसाद मोर, डॉ अमर सिंह शेखावत, शिक्षाविद एम एल कटेवा, आशकरण शर्मा, डॉ देवेंद्र दाधीच, ओमप्रकाश जांगिड़, गायत्री पोरवाल, पत्रकार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, शशिकांत पुजारी, सचिव डॉ प्रभाष नारनौलिया, पवन शर्मा निर्मल, फोटोजर्नलिस्ट राजेश राजू सैनी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button