अपराधताजा खबरनीमकाथाना

होटल मालिक कैलाश सैनी के साथ जानलेवा हमले में सर्व समाज ने दिया समर्थन

होटल मालिक से हुई मार्केट वह तोड़फोड़ मामले में 27 फरवरी 2025 से सम्पूर्ण बाजार बंद

उदयपुरवाटी, कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पहाड़िला बस स्टैंड के निकट माउंटेन होटल संचालक कैलाश सैनी के साथ हुई मारपीट व तोड़ फोड़ मामले में गुरूवार को व्यापार मंडल की सहमति से बाजार बंद करने का निर्णय किया गया है। बुधवार की सांय 5 बजे नई सब्जी मंडी प्रांगण में सर्व समाज के लोगों की मिटिंग हुई। जिसमें गुरूवार को उदयपुरवाटी कस्बा पूर्णतः बंद रखने की सहमति बनी। जिसके बाद में सभी मौजूद लोग एकत्रित होकर दुकानदारों से मिलकर गुरूवार को बाजार बंद में पूर्ण सहयोग करने की मार्मिक अपील की। नगरपालिका के प्रतिपक्ष नेता विश्वेश्वरलाल सैनी ने बताया कि गुरूवार को कस्बे का बाजार पूर्णत बंद रहेगा। प्रातः8 बजे नई सब्जी मंडी में सभी दुकानदार व व्यापारी एकत्रित होकर कस्बे में बाजार बंद करवाने को लेकर अपील करते हुए विरोध प्रदर्शन के साथ उपखंड अधिकारी को सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग का ज्ञापन देगें। इसके बाद में झुंझुनूं जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगें। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, अमित अली कच्छावा, सीताराम सैनी, बनवारी सैनी, गोपाल आढ़तिया, संदीप सैनी, पूनमचंद सोनी, एडवोकेट श्रवण सैनी, गंगाराम मोर्य, बीरबल सैनी, कमल सैनी, जगदीश सैनी, मुकेश तंवर, भागीरथ मल सैनी, राकेश जमालपुरिया, केशर देव आड़तिया, मनोज सांखला, लालचंद ईशरोद, पीसी कटारिया, पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष दौलतराम सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button