ताजा खबरनीमकाथाना

गाजे-बाजे से निकाली गणगौर की शाही सवारी

नवविवाहित महिलाओं ने की ईश्वर गणगौर की पूजा अर्चना

पुलिसथाना में थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा ने गणगौर को बेस व जुहारी देकर किया विदा

उदयपुरवाटी, कस्बा में गुरुवार की शाम गाजे-बाजे के साथ ईशर व गणगौर की शाही सवारी निकाली गई। देर शाम नव विवाहिताओं व बालिकाओं ने गणगौर को बावड़ी में विदा किया। जानकारी के अनुसार राजपूतों की कोटडी से ईशर व गणगौर की सवारी गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। शहर में गोपीनाथजी मंदिर, बिसायतियों का मोहल्ला, पोस्ट ऑफिस, बस स्टैंड होते हुए सवारी पुलिस थाने पहुंची। परंपरानुसार पुलिस थाने में थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने गणगौर को तिलक लगाकर बेस दिया तथा ईशर को तिलक लगाकर जुहारी दी। गणगौर की सवारी यहां से रवाना होकर मुख्य बाजार स्थित शाह भवन पहुंची। जहां सैकड़ों महिलाओं ने सामूहिक रूप से गणगौर व ईशर का पूजन कर कपड़े, नारियल व नकद राशि भेंट की। शाह भवन से मुख्य बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, पांचबत्ती से वापस राजपूतों के मोहल्ले में स्थित कोटडी में पहुंची। गणगौर पूजन करने वाली नव विवाहिताओं व बालिकाओं ने पांच बत्ती के निकट प्राचीन बावड़ी में गणगौर को विदा किया। गणगौर की सवारी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी, पुलिस थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा, कुबेर सिंह शेखावत, विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा शिवपाल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, इंद्रसिंह, ईश्वरसिंह, ज्ञानसिंह, शंकरसिंह, सुमेर सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, विनोद सिंह, गजराज सिंह, घनश्याम सिंह, देवराज सिंह, कैलाश डंडीदार, भोलाराम शाह, एडवोकेट रामजीवन गुप्ता, राजु महर्षि, सीताराम सैनी, सुरेंद्र सिंह, राम सिंह, बसीर तेली, सुरेश शाह, ताराचंद मित्तल सहित सैकड़ों सर्व समाज के लोग मौजूद थे। इस मौके पर बस स्टैंड से पांच बत्ती तक मेला लगा। मेले की व्यवस्था में थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे।

Related Articles

Back to top button