
पुलिस थाना सिंघाना की कार्रवाई
झुंझुनू, 31.03.2025 को देाराने गश्त सुभाष लाम्बा एचसी 2530 को जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक शख्स मोई सददा से पैदल पैदल आ रहा है जिसके पास जिंदा कारतुस है इत्यादी सुचना पर मौजा मोई सददा आम रास्ते पर पहुंचने पर एक शक्स आता दिखाई दिया जिसका नाम पता पुछा तो अपना नाम राजेश पुत्र भरत सिंह जाति जाट निवासी मोई सददा पुलिस थाना सिंघाना का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास दो जिंदा कारतुस व दो खाली कारतुस मिले। जिसको बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया । गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।