झुंझुनूताजा खबर

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत निवेश उत्सव का आयोजन

सूचना केंद्र सभागार में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

झुंझुनूं, राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में 31 मार्च (सोमवार) को राजस्थान दिवस पर जयपुर में निवेश उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस आयोजन में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत लगभग 3 लाख करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंड ब्रेकिंग की सौगात दी। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर रामावतार मीणा, जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र के उपायुक्त नानूराम गहनोलिया, क्षेत्रीय प्रबंधक रिको अजीत द्विवेदी , बनवारी लाल सैनी, कललकांत शर्मा, महेश जीनगर, लोकेश अग्रवाल, जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव, एलडीएम गोपाल प्रसाद, उद्यमी निर्मल जांगिड़, रोहताश बंसल, धर्मपाल जानू, गोपाल सैनी समेत जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिले के निवेशक मौजूद रहे। इस दौरान जिले के निवेशकों का सम्मान भी किया गया। गौरतलब है कि अब तक जिले में 10 नए प्रोजेक्ट्स में उत्पादन शुरू हो चुका है, जिससे 118 करोड़ रुपए का निवेश व लगभग 1 हजार लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।

लॉजिस्टिक, डेटा सेन्टर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का विमोचन
सीएम भजनलाल शर्मा ने उद्योग एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक, डेटा सेन्टर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का भी विमोचन किया। साथ ही, राइजिंग राजस्थान के निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग हेतु मोबाइल ऐप का शुभारंभ, निवेशकों को भू-आवंटन पत्र वितरण, राइजिंग राजस्थान के न्यूज लेटर का विमोचन एवं राजस्थान फाउंडेशन के नए चौप्टर्स की शुरूआत के दिशा-निर्देश भी जारी किए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 12 मार्च, 2025 को राजस्थान विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर देते हुए हर वर्ष चेत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय रीति-नीति से राजस्थान दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी। जिसके तहत 25 से 31 मार्च तक राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button