ताजा खबरसीकर

गणगौर पूजन का भव्य समापन, श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया पर्व

सीकर, राधाकिशनपुरा स्थित कमल कुंज में बीते कई दिनों से पारंपरिक श्रद्धा और भक्ति के साथ गणगौर पूजन का आयोजन किया जा रहा था। इस पावन अवसर पर पटवारी परिवार की बेटी नैंसी अग्रवाल, ज्योति, पूजा, रिया, दिया, भूमिका और खुशी सहित अन्य कन्याओं ने संपूर्ण विधि-विधान से गणगौर माता की आराधना की।आज गणगौर महोत्सव का भव्य समापन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान व्रत-पूजन, मंगल गीत और गणगौर माता की विशेष आराधना की गई। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की। पूरे कार्यक्रम में भक्ति और उल्लास का अनोखा संगम देखने को मिला।
गणगौर पूजन में सुनीता अग्रवाल, रीना अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, लीला देवी अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, संतोष जांगिड़, उर्मिला अग्रवाल, सुशीला देवी और संतोष गुर्जर सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया, पारंपरिक गणगौर गीत गाए, खूब उत्साह और उमंग के साथ पूजा-अर्चना की तथा हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया। यह आयोजन हमारी संस्कृति को संरक्षित रखने का संदेश देता है और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी बनता है।

Related Articles

Back to top button