चुरूताजा खबर

तीज त्यौहारा बावडी ले डूबी गणगौर

गणगौर पर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे नव युवतियों तथा नव विवाहिता के सोलह दिवसीय गणगौर पर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कस्बे नव विवाहिता ने सोलह दिन तक मिट्टी से बनी गणगौर ईशर की पुजा अर्चना की।जिसके बाद आज स्थानीय सुभाष चौक बसस्टेण्ड पर ईशर गोर की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ पहुंचे। वहां टांटिया कुएं के फेर लेकर विवाह की रस्म निभाई। उसके बाद मेला भरा जिसमें नवविवाहिता तथा युवतियों सज्ज धज्ज कर आई। मेले में बच्चों ने युवतियों के काफी खरीदारी कर मेले का लुप्त उठाया। थानाधिकारी कमलेश कुमार मय जाब्ता सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही।पं देवकीनन्दन दाधिच ने बताया कस्बे में एक ईशर चार गौर निकाले जाते हैं। जो टांटिया कुएं के परिक्रमा लगाकर फेरे की रस्म निभाता है। इसके बाद मंगलवार को गोर को मुख्य बाजार से विदाई दी जायेंगी। नवविवाहिता डिजे तथा गीत गाते हुए सुभाष चौक बसस्टेण्ड पहुंची तथा ईशर के साथ अपने गौर को परिक्रमा दिलाकर फेरे की रस्म निभाई। मंगलवार को गोर को विदा ली जायेगी।

Related Articles

Back to top button