ताजा खबरनीमकाथाना

श्मशान घाट में मधुमख्खियों के हमले में 58 लोग घायल

4 एम्बुलेंस व नीजी वाहनों की मदद से घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल

उदयपुरवाटी, कस्बे के वार्ड 12 में स्थित कुआ मुजरां वाले पर सोमवार को महावीर प्रसाद सैनी का निधन हो गया। सेवानिवृत कर्मचारी महावीर प्रसाद सैनी की पार्थिव देह मंगलवार को गायत्री गौशाला के निकट स्थित सैनी समाज के मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार के लिये लेकर पहुंचे। मोक्ष धाम परिसर में अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर अचानक से मधुमख्खियों ने हमला कर दिया। हमले में करीब पांच दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को चार एम्बुलेंस व नीजी वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ईलाज के लिये लाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल की टीम ने तुरंत मोर्चा संभालते हुये सभी घायलों को भर्ती करके प्राथमिकता से उपचार दिया। उपचार के बाद में घायलों को धीरे-धीरे छुट्टी दी गई। मधुमख्खियों के हमले में घायल मरीजों की स्थिति पर सीएचसी की टीम ने ही काबू पा लिया। आजकल श्मशान भूमि में मधुमख्खियों के हमले आये दिन होने लग गये है। श्मशान भूमि के नजदीक बड़े पीपल व बड़ के पेड़ों में मधुमख्खियां छाता बनाकर रहती है। जो थोड़ी भी हलचल लगी तो उड़कर हमला कर देती है। 108 एम्बुलेंस नर्सिंग स्टाफ भंवर गांधी, पायलट सोमवीर, पायलट रवि ने एंबुलेंस से 2-2 चक्कर लगाकर लगभग 30 से 40 मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाने में सराहनीय योगदान रहा।
इस दौरान सीएचसी में सैनी समाज अध्यक्ष केदारमल सैनी, किशोर कुमार, छितरमल, भोमराज, मुकेश, कैलाश, केसर देव सैनी, शंकर लाल, रघुनाथ, कालूराम, राजकुमार, मदनलाल, दिनेश कुमार, गोकुलचंद, राम सिंह, घासीराम, राकेश, विकास, मूलचंद, किसान नेता धन्नाराम सैनी, पार्षद विश्वेश्रलाल सैनी, एडवोकेट श्रवण कुमार सैनी, मोतीलाल सैनी, सैनी समाज अध्यक्ष केदार सैनी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, सुरेन्द्र तंवर, भवानी शंकर सैनी, कुलदीप कटारिया, मोतीलाल सैनी मास्टर सहित घायल मरिजों के ईलाज कराने में मदद की।

Related Articles

Back to top button