![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-05-at-6.04.15-PM-750x470.jpg)
सीकर, शिशु गृह स्थित पालना गृह में दो दिन पूर्व मिली नवजात बालिका का मंगलवार को नामकरण किया गया । जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंकुर बहड ने बताया कि साहित्यकार मनसुख रणवां की स्मृति में उनके पुत्र एवं पुत्री अभिलाषा द्वारा 2021 अपनी पॉकेट मनी में से पालना गृह का निर्माण करवाया गया । इस पालना गृह में यह प्रथम शिशु आया है, इस लिए बालिका का नाम पालना गृह के निर्माणकर्ता के नाम पर अभिलाषा रखा गया है।